सबसे नया तो इस लॉकडाउन के दौरान मेरे साथ को,रा ने ही कर दिया था, एक साथ लगभग 15 जवाब हटाए गए और १५ दिन के लिए एडिट बैन लगा दिया था!
- कुछ जवाब ऐसे थे जिसमें मैंने अपना अनुभव लिखा उसमे मूल स्रोत की मांग करके हटा दिया, क्या मूल स्रोत दूँ? नहीं पता!
- ऐसे ही कुछ जवाबों में नि.ति का उलं.घन बताकर हटा दिया तब मैंने ही सोचा की यहाँ लिखा रेट पर लिखने की कोशिश है बस इससे न ज्यादा न कम!
अब मैं ये नए काम कर रहा हूँ—
1. कोरा पर लिखे हुए जबावों को मैंने अपने एक ब्लॉग पर बैकअप लेना शुरू कर दिया है
-
- वैसे मैं काफी दिन से फेसबुक पेज, ब्लॉग इत्यादि चला रहा हूँ, इस लॉकडाउन के दौरान मैं ब्लॉग को कुछ अट्रैक्टिव और रेस्पॉन्सिव बनाने के लिए CSS को अच्छे से सीखने की कोशिश कर रहा हूँ।
- CSS की मदद से मैंने ब्लॉगर (फ्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म) के टेम्पलेट को पूरी तरह अपने अनुसार कस्टमाइज कर लिया है जिससे ब्लॉग पोस्ट की सभी हैडिंग इत्यादि अपने आप अट्रैक्टिव और थोड़ा अच्छी दिखने लगती हैं।
- जैसे की नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं—
अब समझ आ रहा है कि बेवक़ूफ़ इंसान इतने दिन से नहीं सीखा था इसे!
2. fiverr पर काम करना शुरू किया है—
- जो काम आता है सबके सर्विस देने की कोशिश है (fiverr और खुद के ब्लॉग पर भी मैंने अपने पोर्टफोलियो टाइप से है)
- जहाँ मैं इस दौरान एक व्यक्ति के लिए वेबसाइट/ब्लॉग बना चुका हूँ।
- दो लोगों के हैक हुए 30k और 101k फोल्लोवेर के फेसबुक पेज रिकवर कर चुका हूँ! (एक पेज १ साल से ज्यादा दिन पहले स्कैम किया गया था, मैंने उसे भी वापस लौटा दिया Facebook की मदद से)
आप भी fiverr पर काम करके पैसा कमाना चाहते हैं तो मेरी यह वीडियो देखकर आप सीख सकते हैं।
अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पूछ सकते हैं। यह ब्लॉग पढ़ने के लिए शुक्रिया।