Table of Contents
5 Most Interesting Android Apps for Daily Life use: सुबह उठने के बाद आज की पीढ़ी को चाय से पहले मोबाइल की याद आती है। सुबह से लेकर शाम तक हमारे लगभग हर काम को कहीं ना कहीं आज मोबाइल फोन प्रभावित करता है। जैसे-जैसे तकनीकी का विकास हुआ है मोबाइल फोन ने जादुई तरीके से हमारे जिंदगी को काफी आसान बनाया है।
आज आपको Education, Information, Business, Entertainment, Navigation, Flight Booking, Train Booking, Food, Cab order आपको हर तरह के useful Android apps आज उपलब्ध मिल जाएंगे।
इसी बीच मैं यहां पर आपको कुछ रोचक Android Mobile Phone Applications के बारे में बता रहा हूं जो आपके daily life की गतिविधियों को सरल बनाने के लिए सहायक सिद्ध होंगे।

आज daily use apps हमारे जिंदगी का ऐसा जरूरी हिस्सा बन चुके हैं कि आज हम इनके बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते हम लगभग android apps के ऊपर निर्भर हो चुके हैं। आज के समय में मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है।
Most Interesting Android Apps for android
Note Taking App for android
लगभग सभी Smartphones में Note Taking App पहले से ही Install रहता है। लेकिन उसमें अक्सर हमारी जरूरत के अनुसार विकल्प मौजूद नहीं होते हैं। इसके लिए आपको अलग से एक एप्लीकेशन रखने की जरूरत होगी। मैं यहां पर एक popular Note Taking apps के बारे में बता रहा हूं, जो आपके लिए काफी उपयोगी होगा।
Evernote: प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 100+ मिलियन डाउनलोड हैं
यह एक Most Popular Note Taking App है। Evernote Cloud-based Application है, जिसमें आपके सारे Notes Real Time में online स्टोर होते हैं।
इसमें आप Text, Skecth बना सकते हैं, ऑडियो, फोटो, वीडियो या पीडीएफ फाइल भी Notes के तौर पर कर रख सकते हैं।

अगर आपके फोन में इंटरनेट मौजूद नहीं है उस वक्त भी आप Notes बना सकते हैं और जैसे ही आपके मोबाइल में इंटरनेट चालू होगा तब आप के नए नोट Automatically ऑनलाइन Upload/sync हो जाएंगे। सबसे जरूरी बात, आप इन्हें कंप्यूटर या वेब ब्राउज़र के द्वारा evernote.com वेबसाइट पर जाकर भी अपनी E-mail और Password के द्वारा Access कर सकते हैं।
Complete Screen Rotation App for android
यह एप्लीकेशन खासकर आपके लिए तब उपयोगी होगा जब आप मोबाइल फोन को चार्जिंग में लगा कर उपयोग करते हैं वैसे तो फोन को चार्ज करते हुए हमें उपयोग करने से बचना चाहिए लेकिन कुछ कारणों की वजह से या जब कभी जरूरी काम हो फोन की बैटरी Low हो रही हो और आपको फोन Use करना जरूरी है उस वक्त यह एप्लीकेशन आपके काम का हो सकता है।
इसके लिए काफी एप्लीकेशन उपलब्ध है आप किसी का भी अपने अनुसार उपयोग कर सकते हैं।
मोबाइल फोन में अक्सर चार्जिंग Cable नीचे की तरफ दी हुई होती है। चार्ज में लगाकर फोन का उपयोग करते हुए यह बीच-बीच में बाधा डालती है। इस एप्लीकेशन का उपयोग करके अपने फोन की स्क्रीन को पूरा उल्टा घूमा सकते हैं। जिससे आपके फोन का चार्जिंग की Pin ऊपर की तरफ चली जाएगी और आप आसानी से अपना फोन चार्जिंग में लगा कर भी उपयोग कर सकते हैं।
Android App to Change Location of Your Phone
अस्वीकरण: मेरा मकसद केवल इसके बारे में जानकारी देना है इसका कोई भी गलत तरीके से उपयोग बिल्कुल भी ना करें।
यह एप्लीकेशन आपके फोन की लोकेशन को बदल सकता है।
इसकी मदद से आप अपने फोन की लोकेशन को अपने अनुसार सेट (location change) कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहे गूगल मैप में अपनी लोकेशन देखें, या फिर आप किसी को व्हाट्सएप, फेसबुक पर लाइव लोकेशन अगर शेयर करते हैं तो वह लोकेशन शेयर होगी जो आपने खुद अपने आप सेट की हुई है।
इसके लिए काफी प्रसिद्ध एंड्राइड एप्लीकेशन मौजूद हैं लेकिन Fake GPS मैंने खुद Try किया हुआ है और काफी Easy to Use है। प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं

यहां देख सकते हैं मैंने एप्लीकेशन के द्वारा अपने फोन की लोकेशन बंगाल की खाड़ी में सेट की हुई है। गूगल मैप में भी मेरे फोन की लोकेशन सटीक उसी जगह दिखाई दे रही है। आप अपने दोस्त या किसी को भी लोकेशन भेज करके चौंका सकते हैं, उनके साथ मज़ाक कर सकते हैं।
इस तरह आपके मोबाइल फोन के वह एप्लीकेशन जिन्होंने आप से लोकेशन की Permission ली हुई है। उन सभी को वही लोकेशन पता होगी जो आपने सेट की हुई है।
लेकिन यहां पर कोई भी गलत काम बिल्कुल भी ना करें। ऐसा नहीं है कि आप लोकेशन बदल देंगे तो पता नहीं चल पाएगा कि आप फोन कहां से उपयोग कर रहे हैं। क्योंकि गलत काम करने पर पकड़ने के और भी कई सारे तरीके होते हैं।
Connect your PC to Mobile Must-have apps
कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जो बिना Cable के wi-fi हॉटस्पॉट के जरिए आपके कंप्यूटर से मोबाइल फोन में फाइल भेज सकते हैं या फिर मोबाइल फोन से कंप्यूटर में फाइल भेज सकते हैं। आप Cable के द्वारा डाटा भेजते हैं या फिर Gmail, व्हाट्सएप के द्वारा डाटा भेजते हैं तो उसमें आपका समय व्यर्थ खर्च होता है।
Software Data Cable: प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं
अगर आप कंप्यूटर और मोबाइल फोन का उपयोग बहुत ज्यादा करते हैं और आपको एक दूसरे में Files ट्रांसफर करनी पड़ती हैं तो यह आपके लिए काफी महत्वपूर्ण एप्लीकेशन है। मोबाइल फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट किए बिना आप अपने PC से मोबाइल में या मोबाइल से PC में फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।
इसके द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी हॉटस्पॉट या वाईफाई के द्वारा अपने फोन को PC से कनेक्ट करके फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।
AirDroid: प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं
यह ऑनलाइन काम करता है। इस एप्लीकेशन में आपको अपने मोबाइल में एक अकाउंट बनाना होता है और उसी अकाउंट से आप अपने PC में लॉगिन करते हैं इसके बाद कोई भी फाइल आप अपने Phone से PC में या PC से Phone में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Files ट्रांसफर के अलावा भी अगर आप चाहते हैं, आपके फोन के कैमरा, मोबाइल की स्क्रीन, नोटिफिकेशन, मैसेज, कांटेक्ट या फिर यह कह सकते हो पूरा फोन आप अपने PC से रीमोटली Access कर सकते हैं।

इस प्रकार यह काफी उपयोगी और must have android apps है।
News App for Android
अगर आप एक विद्यार्थी हैं या फिर एक आम इंसान हैं हर किसी को यह पता होना चाहिए कि हमारे आसपास क्या हो रहा है। इसके बारे में हमें समाचारों के द्वारा पता चलता है। लेकिन समय के अभाव के कारण अक्सर News Paper पढ़ना भूल जाते हैं या फिर पूरा नहीं पढ़ पाते।
लेकिन आज हमारे पास मोबाइल फोन हमेशा साथ रहता है। आपके लिए काफी फ़ायदेमंद होगा कि आप अपने फोन में एक न्यूज़ एप्लीकेशन ज़रूर रखें। Google News एप्लीकेशन रख सकते हैं या फिर और भी कई सारे एप्लीकेशन उपलब्ध हैं।
अगर आप एक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, सामान्य ज्ञान के बारे में आपको जानना जरूरी है। अगर आपके पास समय का अभाव है ऐसे में आपके लिए मैं एक एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूं जो आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी साबित होगा।
InShorts – 60 words News Summary: प्ले स्टोर पर इसके अभी तक 10+ मिलियन डाउनलोड हैं
यह एप्लीकेशन आपको समाचारों के बारे में लगभग 60 शब्दों की News Summary देता है। जिसमें यह पूरे न्यूज़ का निचोड़ आपको उपलब्ध कराता है। अगर आप चाहे तो पूरा न्यूज़ भी वहीं पर पढ़ सकते हैं। आपको किसी अन्य वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी वह वेबसाइट एक क्लिक में ही इस एप्लीकेशन के भीतर खुल जाती है और आपको बार बार अलग-अलग वेबसाइट ओपन न्यूज़ पढ़ने के लिए नहीं जाना होगा।

इसमें मुख्य समाचार वेबसाइट समाचार पत्रों टि्वटर अलग-अलग वेबसाइटों से एकत्रित मुख्य जानकारी मिल जाएगी। सबसे जरूरी बात इसमें दिखने वाली न्यूज़ को आप अपने इंटरेस्ट अपनी लोकेशन यह हाल ही में हुई घटनाओं के अनुसार नियंत्रित कर सकते हैं अब जिस विषय में न्यूज़ चाहते हैं वही आपके Feed में दिखाई देती हैं तो यह आपके लिए काफी उपयोगी एप्लीकेशन है।
Conclusion: इस प्रकार मैंने इस पोस्ट में आपको 5 Most Interesting Android Apps in Daily Life के बारे में बताया है जो आपके दैनिक जीवन में काफी उपयोगी हैं और काफी रोचक एप्लीकेशन भी हैं। उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपका कोई सवाल है, आपका पोस्ट कैसा लगा Comment करके ज़रूर बताएं। इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। धन्यवाद!